डॉ० पसबोला बने Reversible Handover in a Medical Emergency Expert
देहरादून: दिनांक 03-09-2023, रविवार। Rigomo इंस्टिट्यूट, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आठ दिवसीय ऑनलाइन Reversible Handover in a Medical Emergency (RHME) Expert प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून, उत्तराखंड से डॉ० डी० सी० पसबोला ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 26-08-2023 से 02-09-2023 तक चला। प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ० प्रशान्त राज (MBBS, MD, MAMC, New Delhi) Pulmonologist & Critical Care Specialist कोर्स इंस्ट्रक्टर द्वारा प्रदान किया गया। Rigomo इंस्टिट्यूट द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से बड़े ही रोचक एवं प्रभावी तरीके से Reversible Handover in a Medical Emergency जैसे क्लिष्ट विषय को आसान बनाकर लाईव प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से कई प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात संस्थान द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को RHME Expert प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।