Patna

कुशल युवा कार्यक्रम के 7वीं वर्षगाँठ पटना में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

कुशल युवा कार्यक्रम के 7वीं वर्षगाँठ पटना में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम,भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता,पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हुए शामिल

पटना 16 दिसम्बर राजधानी पटना के ज्ञान भवन में शनिवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में ‘बिहार कौशल विकास मिशन’ के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के 7वीं वर्षगाँठ पर कुशल युवा संकल्प 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी के साथ के.वाई.पी. सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि सीएम नीतीश कुमार दूरगामी सोच का परिणाम है युवा कुशल कार्यक्रम। KYP सेंटर से प्रशिक्षण लेकर राज्य के युवा देश दुनिया में नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बिहार सरकारी बहाली में भी KYP सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त प्रमाण पत्र को भी मान्यता मिले।
भूमि सुधार राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि इस कार्यक्रम से बिहार की तस्वीर बदल रही है। तकनीकी शिक्षा से यहां के युवाओं का भविष्य संवर रहा है।कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम की तारीफ की। सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया।कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को तकनीकी शिक्षा देना आज की जरूरत है। बिहार सरकार इसके लिए अच्छा काम कर रही है।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में केवाईपी (कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर) ऑनर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक, प्रभात कुमार सिन्हा ने सरकार युवाओं के कौशल विकास और क्षमतावर्धन के लिए प्रत्येक प्रखंड में कौशल विकास केंद्र की स्थापना कर प्रशिक्षण कार्य करवा रही है|कुशल युवा प्रोग्राम के तहत एक करोड़ युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक 22 लाख युवा इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षत हो चुके हैं। आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा युवाओ को इसका लाभ मिल सके इसका हमलोग संकल्प लेते हैं।

Related Articles

Back to top button