उत्तराखंड

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ली लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तैयार किया प्लान

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ली लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तैयार किया प्लान

हरिद्वार: (जीशान मलिक) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. वी षणमुगम ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में हरिद्वार जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. वी षणमुगम ने बताया कि हरिद्वार जिले की रिव्यू बैठक में चुनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई है. चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की पूरी तैयारी है. हरिद्वार जनपद में नोडल स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में ईवीएम मशीन भी मंगा ली गई हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तनाती की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जो नए मतदाता चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, आंगनबाड़ी केंद्रों का सहारा भी लिया जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने चुनाव सम्पन्न कराने के लिये कितनी फोर्स की आवश्यकता होगी, कौन-कौन से क्षेत्र संवेदनशील हैं, कौन से क्षेत्र अतिसंवेदनशील हैं, जिला बदर, गुण्डा ऐक्ट, गैंगस्टर, अवैध अस्त्र-शस्त्र, हथियारों को जमा करवाना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में हर तरह चौकसी बरती जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के बॉर्डर एरिया पर भी विशेष फोकस किया जाये।
अवैध शराब के सम्बन्ध में एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हम इस पर निरन्तर नजर रखे हुये हैं तथा टीमों का गठन कर दिया गया है, जिसने अभी तक 1457 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर उस स्थान पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा स्थापित किये जायें, जहां पर इस तरह की गतिविधियां होने की संभावना है व चेकपोस्टों पर 24 घण्टे निगरानी के साथ ही आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाये तथा उसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाये एवं समय-समय पर इसकी समीक्षा भी करना सुनिश्चित करें।

 

वी0षणमुगम ने जिला कण्ट्रोल रूम की जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि इसकी स्थापना कर दी गयी है तथा अभी तक चुनाव से सम्बन्धित 80 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक-एक करके सभी नोडल अधिकारियों से उन्हें चुनाव से सम्बन्धित जो कार्य आवंटित किये गये हैं, की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली तथा कंटीजेंसी प्लान भी तैयार रखने सहित विभिन्न चुनाव से सम्बन्धित कार्य किस तरह से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये।
बैठक के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीएचईएल शिवडेल स्कूल स्थित काउण्टिंग सेण्टर आदि का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री नमामि बंसल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप लाल शाह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी, संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून, सीटीओ श्रीमती नीतू भण्डारी, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, एसडीएम सदर अजय वीर सिंह, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, डिप्टी कलक्टर लक्ष्मीराज चौहान, डिप्टी कलक्टर प्रेमलाल, एस0एल0ओ देहरादून व ऋषिकेश, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, एएसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, डीएसटीओ श्रीमती नलिनी ध्यानी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, आरएम सिडकुल जी0एस0 रावत, एआरटीओ श्रीमती रश्मि पन्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता पेयजल राजेश गुप्ता, जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, सूचना अधिकारी एनआईसी यशपाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत, जिला शिक्षा अधिकारी पी0 भण्डारी, ए0आर कोआपरेटिव पी0 एस0 पोखरिया, सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, सीओ सिटी श्रीमती जूही मनराल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवन्द्र सिंह अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी उदय वीर सिंह बर्त्थवाल, सहित सम्बन्धित नोडल अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button