उत्तराखंड

स्वास्थ्य मंत्री की पहल का किया स्वागत

 

हरिद्वार:(जीशान मलिक) ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ‘आर्य’ ने वर्चुअल बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया|

 

उन्होंने कहा कि इस पहल से डायबिटीज समेत रक्त से संबंधित जांच के लिए बुजुर्गों को अब अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना में बुजुर्गों को घर पर निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा देने जा रही है। डायबिटीज समेत रक्त से संबंधित अन्य जांचों के लिए बुजुर्गों को अस्पताल नहीं आना पड़ेगा।

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को कार्य योजना का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को योजना के तहत घर पर निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हर 15 दिन में भी बुजुर्गों का हालचाल पूछने और स्वास्थ्य संबंधित परामर्श देने के लिए घर पर जाएगी।

 

वर्चुअल मीटिंग में इंजीनियर एमपीएस गोयल, कार्मेंद्र सिंह, प्रो मनु देव बंधू, सुरेश चंद्र गुप्ता, जगदीश लाल पाहवा विमल कुमार गर्ग, सुरेश चंद गुप्ता, राजीव राय, एम०पी०एस० गोयल, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ पवन सिंह, सतीश चंद गुप्ता, एडवोकेट शिवकुमार शर्मा, आर०बी० माथुर, विनोद अग्रवाल, कुलभूषण शर्मा,  नीरजा अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, नवीन कुमार अग्रवाल, डॉ पंकज कौशिक, हेमंत सिंह नेगी, नीलम रावत, रेखा नेगी, नानक चंद गोयल, डॉक्टर अतर सिंह, सुरेश कुमार विश्नोई, विजेंद्र बिश्नोई, सतीश अग्रवाल उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button