उत्तराखंडराजनीति

अपडेट: थम गया हरक सिंह का ग़ुस्सा, सीएम धामी से बातचीत के बाद माने हरक

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में देर रात आई सियासी गर्मी सुबह होते होते ठंडी पड़ गई। नया अपडेट यह है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस्तीफा नहीं देंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहले ही ये बात कह रहे थे कि हरक सिंह रावत नाराज नहीं हैं और इस्तीफे का सवाल ही नहीं बनता। वहीं, विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस बात पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज के लिए जल्द शासनादेश जारी होगा।

विधायक काऊ के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने बीती रात मंत्री रावत से बातचीत की।इस दौरान डा रावत की पार्टी के केंद्रीय नेताओं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कराई गई। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार मेडिकल कालेज के जल्द शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी ने जब से कमान सम्भाली तब से सभी विधायक और मंत्रिमंडल के सदस्यों को साथ ले के चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button