उत्तराखंड

विधायक ममता राकेश ने सिरचंदी और मोहितपुर में किया सड़क का उद्घाटन

 

भगवानपुरसंवाददाता : रागिब नसीम, विधायक ममता राकेश ने सिरचंदी और मोहितपुर में सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए जोरदार स्वागत किया। विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के कोने-कोने तक विकास पहुंचाया जा रहा है।

सड़क के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के लिए वह सदैव तत्पर हैं। ग्रामीणों की समस्या का तुरंत समाधान किया जा रहा है।

इस दौरान जीशान अली, डा तौसीक, इस्लाम नम्बरदार, अरविंद प्रधान, खालिद नेता, समीम ठेकेदार, डा अथर, समीम डायरेक्टर, रियाशत, जव्वाद, गुलशन्वर डीलर, समीर, रहमान, आबीद, बेहरोज, समीर नम्बरदार, सान मौहम्मद, बाल सिंह, जोगिंदर, मोनू, सुनील, राजकुमारी पाल, जोगिंदर पाल, रोताश पाल, पितम पाल, सोमपाल, फारूक प्रधान, हज्जी अरशद, गौरव चौधरी, केहर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button