हरिद्वार : कन्या गुरूकुल परिसर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कैम्प ग्रांम जमालपुर कलां में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ कन्या गुरूकुल की समन्वयिका प्रो0 सुचित्रा मलिक व कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगीता मदान ने दीप प्रज्जवल करके किया।
छात्राओ ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरम्भ किया। प्रो0 सुचित्रा मलिक ने छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी व छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगीता मदान ने किया डा0 मदान ने बताया की स्वच्छता और श्रमदान जीवन का अभिन्न अंग है
महात्मा गांधी जी ने भी सर्वोच्य प्राथमिकता दी है डा0 मदान ने सात दिवसीय शिविर के रूप रेखा पर प्रकाश डाला आगामी दिनो मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें मतदान जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान और नारी सशक्तिकरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डा0 एस0 पी0 सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएं भेजी और ग्राम प्रधान हरेन्द्र सिंह ने छात्राओ को आर्शीवाद दिया।
कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ चौधरी कल्याण सिंह, चौधरी प्रमिल व कन्या गुरूकुल के कर्मचारी राहुल प्रकाश, रीता सहरावत, राजेश कुमार, तरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।