UP

26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव प्रसारण में देखेंगे गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों का टैलेंट डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा

मुजफ्फरनगर (राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड उपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस अकैडमी की ओर से देवबंद रेलवे स्टेशन व टपरी रेलवे स्टेशन            ( सहारनपुर) में रेलवे मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों का टैलेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव प्रसारण में देखेंगे यह जानकारी अकादमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डावर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने दी है, डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे विभाग द्वारा विशेष अनुरोध किया जाने पर देवबंद रेलवे स्टेशन व टपरी रेलवे स्टेशन (सहारनपुर) कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति से ओतप्रोत डांस प्रस्तुत करेंगे

जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसर रहेंगे जो कि अपनी टैलेंट को दिखाएंगे मैजिक डांस एकेडमी के प्रशिक्षित डांसरों में विशा ,साद, शगुन, रोनक, दिशा , कायरा, कामाखा , सागर, स्वीटा, तन्मय , आरना,आराध्या ,शिवानी ,हनी आरना डांस के द्वारा अपने टैलेंट का लोहा मंगवाएंगे,श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी हैं अरोरा गारमेंट्स कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार मार्केट के संचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा व समस्त स्टाफ ने भी कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी है, इंजीनियर क्लब के सचिव वसंत गोयल ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी है, संजीव बालियान जिला अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासंघ ने भी कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी

Related Articles

Back to top button