उत्तराखंडदेहरादून

जनमैत्री का तृतीय हथकरघा प्रदर्शनी मेले का आगाज आज से

सांवादाता :विनय उनियाल,

देेेेेहरादून :  स्वयं सेवी संस्था जन मैत्री कल्पघाटी युवा समिति उर्गम जोशीमठ द्वारा नाबार्ड के सहयोग से तृतीय हथकरघा मेले का आयोजन ब्लॉक प्रांगण में किया गया। मेले का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी जोशीमठ श्री मोहन चंद्र जोशी, लीड बैंक अधिकारी गबर सिंह रावत, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्रेयांश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अथिति एवं जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड चमोली, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, ने संयुक्त रूप से स्टालों का निरीक्षण किया गया। स्टॉल लक्ष्मी समूह परसारी, बद्री विशाल मेरग, ओली मातृ शक्ति , भद्रेश्वर बड़ागांव, बृद्ध बद्री पैनी, विष्णुघाटी एफपीओ लामबगड़, कल्पघाटी एफपीओ उर्गम, रम्मन सलूद, भद्रेश्वर एफपीओ, एनआरएलएम के तहत संचालित जय मां भगवती, कृषि विभाग, बाल विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली , कृषि ड्रोन के द्वारा लगाया गया। इन समूहों द्वारा स्थानीय उत्पाद, हिमालयी जड़ी बूटी, जूस, जैम, अचार, रिंगाल उत्पाद, ऊनी उत्पाद, चौलाई लड्डू, अगरवती, मोमबत्ती, के साथ साथ स्थानीय जैविक सब्जीयों की प्रदर्शनी लगाई गई।

तत्पश्चात नाबार्ड एवं नाव फाउंडेशन के सहयोग से संचालित मेरा पैड मेरा अधिकार के तहत उत्पाद को मुख्य अथिति द्वारा लांच किया गया। कल्पघाटी एफपीओ के मत्स्य फूड वेन का भी उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में सहायक कृषि आधिकारी  रघुवीर कमदी, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक, जन मैत्री के सचिव प्रदीप चौहान, हरित क्रांति के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, मोहन कमदी भद्रेश्वर एफपीओ, रम्मण एफपीओ से भगवती प्रसाद, वीरेंद्र, विक्रम गौड़, सुनिल तिवारी, मोहन बिष्ट, जितेंद्र, अनुप सेमवाल,चंद्रशेखर, एनआरएलएम के कार्यकर्ता गोतम, रूपा जी बाल विकास से परियोजना अधिकारी नीरू पांडे,गुड्डी डिमरी जी जन्मैत्री संस्था से मोहन बिष्ट, अभिषेक पंवार, जितेंद्र, अमित पंवार रीना देवी जानकी देवी, अनिता पंवार , छुमा देवी सहित स्वयं सहायता समूहों के 70से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button