सुराज सेवा दल और न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
पिरान कलियर:(जीशान मलिक) बेडपुर चौक स्थित अलीशा ट्रेडर्स की और से सुराज सेवादल के कार्यालय का उद्घाटन किया गया| न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के सभी पत्रकारों को ट्रॉफी और गले में माला डालकर किया सम्मानित| सभी पत्रकारों ने जताया रमेश जोशी और मोहम्मद इंतजार प्रधान का आभार|
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने भ्रष्ट अधिकारियो को चेताते हुए कहा है किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के दबाव में आकर निर्दोष लोगो पर झूठे मुकदमे दर्ज करना बंद करें नही तो कल सत्ता किस की हो पता नही कल के दिन सत्ता हमारी भी हो सकती है कही ऐसा न हो बाद में पछताना पड़े।
उन्होंने मौजुदा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर भड़ास निकालते हुए कहा है कि आज के जनप्रतिनिधि कार्यों को छोड़कर अधिकारियो की दलाली करने में लगे हैं। वो आज भूल गए हैं की उनको जनता ने ही चुना है। वही सुराज सेवादल के प्रदेश सचिव मोहम्मद इंतजार द्वारा आयोजित पिरान कलियर के बेडपुर स्तिथ सुराज सेवादल के कार्यालय के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। और न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०)एवं जिला प्रेस क्लब (रजि०) के सम्मानित पत्रकारों को भी सम्मानित किया।
रमेश जोशी ने अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा पुलिस पर अनैतिक दबाव बनाकर झूठे मुकदमे लिखवाने की कड़े शब्दों में निंदा की और पुलिस को दबाव में काम न करने की हिदायत दी। उन्होंने मंच से किसानों के मुद्दे ,बिजली, पानी, सड़के, शिक्षा, रोजगार जैसी जनता जुड़े मूलभूत मुद्दो पर बात की। और सभी मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बिना किसी भेदभाव के जनता के हित के कार्य करने की सख्त हिदायत दी।
इसके बाद सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया रैली मैं देवेंद्र बिष्ट अतीश मिश्रा अजय मौर्या मोहम्मद इंतजार नफीस अहमद रईस अहमद, साबिर राना,राव आफताब,हाजी इरफान, कावेरी नीतू ,सुनीता ,हिमांशु, विजेंद्र, मुजफ्फर अली सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।