देश

बड़ी ख़बर : हादसों का सबब बन सकता है झुका हुआ बिजली का पोल, विभाग बेखबर

सुल्तानपुर-जमाल गेट जामे अरबिया मस्ज़िद की गली पूर्व कोटेदार रज्जन के घर के सामने पोल लटक गया है जो दुर्घटना को दावत दे रहा है।

एक ओर बिजली विभाग शहर में सुचारु आपूर्ति सुविधाएं मुहैया करवाने का दावा करता है, वहीं दूसरी ओर गलियों के बीच लटकते बिजली तार व आवागमन में बाधा बने पोल बदलने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही।

जर्जर खंभों की अनदेखी किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती है।क्षेत्र के लोगो का कहना है बार-बार अधिकारियों को इस बारे में सूचित करने पर भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा,ऐसा लगता है कि शायद उन्हें हादसों का इंतजार है।

जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।शहर में झूलते विद्युत तार जानलेवा बन सकते हैं। आए दिन टूटने वाले तारों को लेकर परेशान लोगों की शिकायतों को भी विभाग नजर अंदाज करता आ रहा है।

Related Articles

Back to top button