पिरान कलियर (रागिब नसीम ) : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज मंगलवार को घोषित हुआ। रुड़की क्षेत्र के मेहवड कला गांव निवासी अरमान पुत्र नसीम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 81.8% प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया। अरमान शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज मेहवड कला का छात्र है इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्कूल टोप किया है अरमान ने बताया है कि वह अपनी सफलता पर अपने माता-पिता ओर स्कूल के गुरुजनों को आदर्श मानते हैं।