उत्तराखंडकोविड-19

आज आए कोरोना के 291 नए मरीज़! 3 लोगों की मौत

देहरादून-: उत्तराखंड में अब धीरे-धीरे कोरोनावायरस उतार की ओर है। आज 291 नए मरीज मिले हैं जबकि 3 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। वही 1085 लोग आज नेगेटिव पाए गए इस तरह अब एक्टिव केस की संख्या 3244 पर पहुंची है। आज तीन लोगों की मौत होने के चलते राज्य में इस वर्ष मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 249 पर आ गया है।

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में अट्ठारह बागेश्वर में तीन चमोली में 16 चंपावत में नौ देहरादून में 98 हरिद्वार में 55 नैनीताल में 17 पौड़ी गढ़वाल में 21 पिथौरागढ़ में 10 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 12 उधम सिंह नगर में 22 । आज उत्तरकाशी जनपद ऐसा है जहां आज एक भी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला।

आज तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल में एक कैलाश हॉस्पिटल में 1 तथा रुद्रप्रयाग के डीएच रुद्रप्रयाग हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।

Related Articles

Back to top button