बीते पांच दिनों से गायब है बिन्दूखत्ता से महिला! दर्ज कराई गुमशुदगी
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: कोतवाली क्षेत्र के विकासपुरी खैरानी बिन्दूखत्ता से एक महिला बीते पांच दिनों से गायब है महिला का पता नहीं चला तो शानिवार को उसके पुत्र नंदन राम आर्य ने कोतवाली में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के विकासपुरी खैरानी बिन्दूखत्ता निवासी पत्रकार नंदन सिंह आर्य कि 48 वर्षीय मां सरस्वती देवी बीती 22 फरवरी की दोपहर को अचानक घर से गायब हो गई महिला के पुत्र पत्रकार नंदनराम आर्य ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
इधर पत्रकार नंदन राम आर्य ने बताया 22 फरवरी की दोपहर अचानक घर से बिना बताए उसकी 48 वर्षीय मां सरस्वती देवी उसकी गैरमौजूदगी में गायब हाे गई काफी जगह तलाश करने के बाद भी और रिश्तेदारों में खोजने पर भी कुछ पता नहीं चला तब जाकर उसने कोतवाली मेें गुमशुदगी दर्ज कराई उसने अपनी मां के अनहोनी होने कि आशंका जताते हुए कोतवाली पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए ढूंढ लाने की मांग की है।इधर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।