उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून : टोयोटा किरलोस्कर नें की नई कैमरी कार लॉन्च…

टोयोटा किरलोस्कर नें की नई कैमरी कार लॉन्च

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : टोयोटा नें नए वाहन कैमरी लॉन्च की लॉन्चिंग की। जो कि पर्यायवरण अनुकूल होने के साथ साथ हाइब्रीड इलेक्ट्रीकल है। कंपनी द्वारा कम बजट मैं ये वाहन लोगों को उपलब्ध करा रहा है।

शनिवार को कुआँवला स्थित शोरूम मैं मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा नें नई कार कैमरी का उद्धघाटन कर शुभकामनायें दी। सुनील कुमाऱ गामा नें कहा की ये कैमरी कार लोंगो को खूब पसंद आएगी। टयोंटा के डायरेक्टर डीके सिंह नें कहा की ये कैमरी वाहन लोगों को खूब पसंद आएगी। इस वाहन की विशेषता ये है कि ये वाहन कम बजट मैं लोगों को उपलब्ध हो सकेगी। कहा कि अच्छी माइलेज ओर हाई ब्रीड वाहन जो क़ि पर्यावरण के अनुकूल को देखते हुए ये कार बनाई गईं है।

Related Articles

Back to top button