
“अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में महिला पुलिस कार्मिकों हेतु प्रारम्भ कराया गया मोटर वाहन संचालन (ड्राइविंग) प्रशिक्षण।
महिला पुलिस कार्मिकों के कल्याण एवं मनोबल बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा यह प्रशिक्षण।
देहरादून : आज 08 मार्च 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस में तैनात महिला पुलिस कार्मिकों हेतु चौपहिया वाहन संचालन (ड्राइविंग) प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद की सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया गया है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने बताया कि पुलिस कार्मिकों के वैल्फेयर के दृष्टिगत महिला पुलिस जवानों को मोटर कार ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डेढ़ माह तक चलेगा, जिसके तहत एस्टीमुलेटर व मैनुअल ड्राइविंग सिखाई जाएगी। इसमें जनपद की 70 महिला पुलिस कार्मिकों द्वारा मोटर कार संचालन प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छा जताई है। जनपद में संचालित मोटर ड्राइविंग स्कूल के मास्टर प्रशिक्षक की निगरानी व देखरेख में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होगा। इस प्रशिक्षण हेतु इच्छुक व उपस्थित रही महिला पुलिस कार्मिकों ने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की इस पहल का आभार प्रकट किया गया है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर, पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया , प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह सहित महिला पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।