उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट :– यमनोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक केदार सिह रावत जी का यमुनाघाटी के गावों में क्षेत्र भ्रमण एवं देवतुल्य जनता जर्नादन का धन्यवाद किया।
आपको बताते चले कि केदार सिंह रावत को भाजपा ने यमनोत्री बिधान सभा से अपना प्रत्याशी बनाया था ।लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा , इसके बाबजूद भी यमनोत्री बिधान सभा मे किये गये बिकास कार्यो को लेकर आज भी जनता के बीच पहुँच रहे हैं शुक्रवार को केदार रावत ने सर्व प्रथम मोल्डा गांव में मां भद्रकाली के दर्शन कर जनता जर्नादन का धन्यवाद किया।
तदपश्चात पौन्टी , सुनाल्डी, डाण्डागाँव, पूजेली, कोटी, बखरेटी ,घण्डाला,बिशाटगांव,झूमराडा़ सहित अनेको गांव में जनता जर्नादन का धन्यवाद ज्ञापित किया ग्रमीणों ने पूर्व विधायक केदार रावत के ऐतिहासिक विकास कार्यों को याद करते हुए कहा कि आपके द्वारा किये गये विकास कार्य कभी भुलाये नही जायेगे यमुनोत्री की जनता युगों- युगों तक याद रखेगी ।