उत्तराखंड

पाम सन्डे को ईसाई समुदाय ने विश्व शांति के लिए की प्रार्थना

रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी उत्तराखंड: ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर से 7 दिन पहले के रविवार को पाम संडे के रूप में मनाते हैं ,जिसका अर्थ होता है विजय दिवस । पहाड़ों की रानी मसूरी के 200 साल पुराने मेथोडिस्ट चर्च के लोगों ने आज पाम संडे को बड़ी सादगी पूर्वक मनाया, इस दौरान सुबह चर्च के बाहर के वृक्ष की डालियां ले कर प्रार्थना के साथ साथ भजन गाते हुए चर्च के सदस्यों ने चर्च में प्रवेश किया और चर्च के पास्टर नें सभी के साथ मिलकर पाम संडे की बधाई देते हुए समस्त विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।

पाम संडे के बारे में जानकारी देते हुए पास्टर विवेक साइमन ने बताया कि इस दिन का हमारे लिए विशेष महत्व है आज से दो हजार साल पहले जब जीसस येरुशलम में प्रवेश कर रहे थे,तव वहां के लोगों ने हाथों में खजूर की डालियाँ ले कर उनका स्वागत किया था।

 

Related Articles

Back to top button