
जनपद उत्तरकाशी: मोरी क्षेत्र में पेड़ गिरने से मार्ग बाधित, SDRF की तत्परता से यातायात सुचारु
आज : 14 सितम्बर 2025, थाना मोरी के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि हनोल–त्यूनी रोड पर खूनीगाड़/भुटोत्रा के पास एक पेड़ गिर गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। वहीं, सड़क पर एक वाहन फंसा हुआ है जिसमें एक मरीज गंभीर अवस्था में है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए पेड़ को काटकर वहां से हटाया तथा यातायात को सुचारु कर दिया,जिससे मार्ग पर फंसे वाहन और उसमें मौजूद मरीज को आवश्यक सहायता मिल सकी।