रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी : विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर आज श्रमिक संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर अनुपम चौक से लाइब्रेरी चौक तक रैली का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए बताते चलें कि आज ही के दिन शिकागो शहर में मजदूरों ने 8 घंटे काम 8 घंटे आराम और आठ घंटे मनोरंजन को लेकर हड़ताल शुरू की थी इसमें कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे डाली और आज भी मजदूरों की याद में और अपने हक की लड़ाई के लिए मजदूर संगठनों द्वारा पूरे विश्व में मजदूर दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर मजदूर नेता आरपी बडोनी ने कहा सरकार द्वारा सभी सरकारी संस्थानों का निजी करण दिया गया है और आज मजदूर खुद को ठगा महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है और सरकार मजदूरों की अनदेखी कर रही है मजदूर संगठन अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है उन्होंने कहा कि वह मजदूरों की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ा जाएगा और आज सभी मजदूर संगठन एक होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।