
आरटीओ देहरादून संभाग की टीम ने किया रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा
देहरादून।
25 एवं 26 जनवरी को परिवहन मुख्यालय में रोड सेफ्टी विभागीय क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया।
उक्त लीग में ४ टीमों ने प्रतिभाग किया :
परिवहन मुख्यालय -TC 11
आरटीओ देहरादून संभाग
आरटीओ पौड़ी संभाग
उत्तराखंड परिवहन निगम
25 जनवरी 2026 को परिवहन मुख्यालय और संभागीय परिवहन कार्यालय पौड़ी की टीम का मैच आयोजित किया गया, इसमें परिवहन मुख्यालय की टीम द्वारा 10 विकेट से विजय प्राप्त की गई। 25 जनवरी को ही दूसरा मैच देहरादून संभाग और उत्तराखंड परिवहन निगम की टीम के बीच खेला गया, इसमें आरटीओ , देहरादून की टीम द्वारा उत्तराखंड परिवहन मुख्यालय की टीम को 111 रन से शिकस्त दी गई। इस प्रकार परिवहन मुख्यालय और आरटीओ देहरादून संभाग की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।

26 जनवरी को झंडा रोहण के पश्चात परिवहन मुख्यालय में फाइनल मैच आरटीओ देहरादून संभाग एवं परिवहन मुख्यालय टीम के बीच खेला गया । जिसमे आरटीओ देहरादून की टीम ने परिवहन मुख्यालय टीम को 50 रन पर ऑल आउट कर दिया गया । आरटीओ टीम द्वारा बहुत ही बढ़िया गेंदबाज़ी व फ़ील्डिंग की गई और जवाबी बल्लेबाजी में आरटीओ देहरादून टीम ने मात्र पांचवे ओवर में फाइनल ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया ।
मेन ऑफ़ द सीरीज : राहुल चौहान
बेस्ट बैट्समैन : कपिल चौहान
बेस्ट बॉलर : विकास
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त एस के सिंह, जॉइंट कमिश्नर राजीव मेहरा, उप परिवहन आयुक्त दिनेश पठोई , सुनील शर्मा, शैलेश तिवारी एवं आरटीओ प्रवर्तन अनिता चमोला, आरटीओ संदीप सैनी, लीड एजेंसी के सहायक निदेशक नरेश संगल, संजय बिष्ट, एआरटीओ देहरादून, विकासनगर, उत्तरकाशी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग एवं परिवहन निगम मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।



