चौकी प्रभारी खैरना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं जानी
Mukesh Kumar : चौकी प्रभारी खैरना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं जानी और लोगों को जागरूक किया।
आज दिनांक 19 जून 2022 को चौकी प्रभारी खैरना SI दिलीप कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर ग्राम उलगौर, रूपसिंह धूरा के लोगों की समस्याएं जानी और ग्रामीण लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने, रोड सेफ्टी नियम व साइबर अपराध, नशा ,बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध,घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, से बचाव व स्कूल कॉलेजों में हो रहे शोषण, अपराध और बचाव संबंधी सुझाव देकर जागरूक किया व हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098,1930,1905 में शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूक किया गया।
सोशल मीडिया आदि अफवाहों से बचने व ग्रामीण युवाओं को किसी भी प्रकार से लोगों के झांसे में ना आने व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समझाया गया। बताया गया कि किसी भी प्रकार से सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने व कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।