उत्तराखंडउधम सिंह नगर

टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए जिले में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू, 22 दिसंबर तक चलेगा अभियान

टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए जिले में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है जो 22 दिसंबर तक चलेगा। जिले में टीकाकरण से वंचित करीब साढ़े 13 हजार बच्चे चिह्नित किए गए हैं।

। टीकाकरण अभियान के बावजूद जिले में सात वर्ष उम्र तक के करीब 13,500 बच्चे ऐसे चिह्नित किए गए हैं जिन्हें सभी टीके नहीं लग सके हैं। इसका पता आशा कार्यकर्ताओं की ओर किए गए सर्वे से पता चला।

इन बच्चों को टीके लगवाने के लिए 12 दिसंबर से जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले में 531 शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में एएनएम सात वर्ष उम्र तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीके लगाएंगी।

 

इसकी रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजी जाएगी। जिले में यह शिविर 22 दिसंबर तक चलेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में टीकाकरण से वंचित बच्चों के साथ ही अन्य बच्चों व गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button