उत्तराखंडपर्यटन

परिवहन निगम चलाएगा 68 सीएनजी बसें

प्रदेश के अलग-अलग शहरों से नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, हिसार आदि शहरों के लिए परिवहन निगम 68 सीएनजी बसें चलाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद निगम ने सीएनजी अनुबंधित बसों की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

डीजल के मुकाबले जहां इन बसों में निगम की बचत ज्यादा है, वहीं बीएस-6 मानकों की होने के चलते इनके संचालन में कोई अड़चन नहीं है। मैदानी मार्गों पर 68 सीएनजी बसों के संचालन का प्रस्ताव पिछले दिनों निगम की बोर्ड बैठक में पास होने के बाद शासन को भेजा गया था।

अब निगम ने 12 रूटों पर 68 सीएनजी बसों के अनुबंध का टेंडर जारी कर दिया है। उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत बस लेकर लगाने पर प्राथमिकता दी जाएगी।

 

किस रूट पर कितनी सीएनजी बसें चलेंगी

मार्ग का नाम- बसों की संख्या

देहरादून-फरीदाबाद-   01

रुड़की-दिल्ली-       20

हरिद्वार-दिल्ली-    03

हरिद्वार-दिल्ली-कुतुबगढ़- 01

हरिद्वार-दिल्ली-गुड़गांव- 02

हरिद्वार-दिल्ली-पलवल- 01

रुद्रपुर-दिल्ली-09
टनकपुर-दिल्ली- 12

टनकपुर-दिल्ली-हिसार- 01

कोटद्वार-दिल्ली- 08

काशीपुर-दिल्ली- 09

देहरादून-नोएडा- 01

 

Related Articles

Back to top button