मसूूूरी : ख़बर का असर, MDDA ने कसमंडा लॉज स्टेड के अवैध निर्माण को किया सीज
Mussoorie: Effect of news, MDDA seals illegal construction of Kasamanda Lodge Stadium
रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूूूरी :कसमंडा लॉज स्टेड में अवैध रूप से मानचित्र स्वीकृत करवा कर चलाये जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत मुकुल हांडा द्वारा अनेको विभगों में की गई जिसकी ख़बर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया ओर लगातार करते रहे जिसका असर सामने आया विभाग के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुवे मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे अवैध निर्माण कर्ताओं में बौखलाहट देखी जा सकती है वही विभाग की इस कार्यवाही से जहां आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं वहीं अवैध निर्माण कार्य करने वाले विभाग की कार्यवाही से बौखला गए हैं
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आज कसमंडा स्टेट में चल रहे अवैध निर्माण को सील किया गया बताया जाता है कि बिना नक्शे के स्वीकृति के अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसकी लगातार शिकायतें मुकुल हांडा द्वारा की जा रही थी ओर खबरें भी प्रकाशित हो रही थी जिसके बाद विभाग ने सीलिंग की कार्यवाही की।
इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण की शिकायत पर पहले नोटिस की कार्रवाई की गई लेकिन कार्य निरंतर जारी रहा जिसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी रही