ब्रेकिंग उत्तराखंड: इन दो अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, देखें आदेश
Breaking Uttarakhand: These two officers got responsibility, see order
उत्तराखंड शासन ने इन दो वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार आशीष भटगाई, PCS को निदेशक, मण्डी परिषद, रूद्रपुर से हटाते हुए निधि यादव, पी०सी०एस० की अवकाश अवधि तक निदेशक, समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जबकि ओमकार सिंह, सचिवालय सेवा को अपर सचिव, गोपन तथा पंचायती राज से हटाते हुए मायावती ढकरियाल, सचिवालय सेवा की अवकाश अवधि तक अपर सचिव, ग्रामीण निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इन अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग/पदभार के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है, कि तत्काल अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर उसकी सूचना शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।