Dehradun-Big news: Big update regarding the weather
उत्तराखंड में होली के दिन मौसम खुशनुमा बना हुआ है मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून सहित छह जिलों मे मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है ,इन जिलों में बरसात, ओलावृष्टि के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, अन्य जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में होली का मजा किरकिरा हो सकता है।
हालांकि, कल राज्यभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। बुधवार की सुबह से ही देहरादून में कहीं कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं, अन्य पर्वतीय इलाकों में भी हल्के बादल घिरने लगे हैं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 8 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के साथ ही देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की भी संभावना है। गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चकमने के मद्देनजर इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। नौ मार्च को राज्यभर में मौसम शुष्क रह सकता है।