उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी: जिलाधिकारी ने मसूरी मॉल रोड सुधारी करण को ले कर अधिकारियों को लगाई फटकार

मसूरी: जिलाधिकारी ने मसूरी मॉल रोड सुधारी करण को ले कर अधिकारियों को लगाई फटकार

मसूरी: जिलाधिकारी ने मसूरी मॉल रोड सुधारी करण को ले कर अधिकारियों को लगाई फटकार

मसूरी – रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी: : मसूरी माल रोड के सुधारी करण को लेकर आज जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने मसूरी का भ्रमण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्य की धीमी गति और माल रोड पर पड़े मलबे को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

साथ ही संबंधित ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल किए और पिक्चर पैलेस चौक से लाइब्रेरी तक माल रोड का पैदल भ्रमण कर कार्य की प्रगति जानी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय पर काम पूरा किया जाए और कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी चौक से झूला घर तक सड़क का ब्लैक टॉप कर दिया गया है और झूला घर से लेकर पिक्चर पैलेस तक का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि माल रोड पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका से भी वार्ता की जाएगी उन्होंने कहा कि माल रोड पर जहां भी सेफ जोन नहीं है। वहां पर बेरिकेट्स लगा दिए जाएंगे ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके। उन्होंने कहा कि माल रोड पर पर्यटकों की आवाजाही रहती है जिस कारण कार्य में विलंब हो रहा है लेकिन उनका प्रयास है कि रात दिन कार्य कर तय समय पर माल रोड के सुधारीकरण का काम पूरा कर लिया जाए।

Related Articles

Back to top button