उत्तराखंड

पुलिस ने पकड़े एक नंबर के दो डंपर ट्रक! वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लालकुआं से मुकेश कुमार : कोतवाली पुलिस ने एक ही नंबर के दो डंपर ट्रक को पकड़ा है। पूरे मामले में पुलिस ने दोनों डंपरों को जब्त करते हुए वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

लालकुआ वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ियों का सत्यापन किया जा रहा था इस दौरान वन विकास निगम के डिपो नंबर 4 के पास लकड़ी ढुलान में लगे डंपर की कागजात की चेकिंग की गई।

इस दौरान उसी नंबर का एक अन्य डंपर हाईवे पर चलता हुआ पाया गया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उक्त डंपर वाहन को रोकने की कोशिश की तो डंपर चालक डंपर को भगाने लगा जहां पुलिस ने पीछा कर डंपर चालक से जब वाहन के कागजात मांगे तो डंपर चालक कागज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर जांच पड़ताल की एक ही नंबर से दो डंपर चलते हुए पाए गए।

पुलिस को पूरे जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों डंपरों से जंगल से लकड़ी ढूलान का काम किया जाता है। जांच पड़ताल में पता चला कि एक डंपर का रजिस्ट्रेशन मोहम्मद मोहसिन पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी संजय नगर के नाम से पाया गया।

साथ ही जांच पड़ताल में पता चला कि पूरी तरह से फर्जीवाड़ा कर एक रजिस्ट्रेशन के नाम पर चेचिस में गड़बड़ी कर दोनों डंपर को एक ही नंबर से चलाया जा रहा था। पूरे मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आगे की कार्रवाई की जा रही है।फिलाहाल पुलिस द्वारा दोनों डंपर को सीज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button