राजाराम जोशी रानीपोखरी : बड़कोट ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम दुजियावाला में 2 हाथियों ने राजेंद्र सिंह के घर की बाउंड्री वॉल तोड़ दी प्रभावित राजेंद्र सिंह ने बताया कि रात 1 बजे 2 हाथियों ने हमारी घर की बाउंड्री वॉल को क्षतिग्रस्त कर दिया राजेंद्र सिंह ने बड़कोट रेंज वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग के साथ हाथियों के रोकथाम की बात भी कही।
बड़कोट रेंज क्षेत्राधिकारी धीरज सिंह रावत ने बताया कि हमारी टिम रात के समय गस्त पर थी, हाथियों के गांव में आने की सूचना हम लोगों के पास नहीं थी, उन्होंने कहा कि हमारी टिम प्रभावित राजेंद्र सिंह के घर जाकर हाथियों के द्वारा किए गये नुकसान का निरीक्षण करेगी साथ ही राजेंद्र सिंह का जो नुकसान हुआ है, उस पर उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही है।