आंगनबाड़ी कारकर्तियो ने लघु नाटिका के माध्यम से स्तनपान के बारे महिलाओं को किया जागरूक
राजाराम जोशी, डोईवाला। इंद्रानगर केशव पुरी में स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हिमालयन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा स्तनपान संबंधी महिलाओं को जानकारी दि गई।
कार्यक्रम में पहुंची आंगनबाड़ी सुपरवाइजर विनीता पुरवाल ने स्तनपान संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशुओं के लिए माँ का दूध अमृत के समान है। माँ का दूध शिशुओं को कुपोषण व अतिसार जैसी बीमारियों से बचाता है। स्तनपान को बढ़ावा देकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। शिशुओं को जन्म से छ: माह तक केवल माँ का दूध पिलाने के लिए महिलाओं को इस सप्ताह के दौरान विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीमा देवी ने बताया कि उनके द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से लघु नाटिका कर स्तनपान के महत्व को मनझाया गया।
कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 से 7 अगस्त तक प्रतिदिन स्तनपान संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां जगह जगह बैठकों और कार्यक्रमों के माध्यम से स्तनपान के महत्व को बता रही हैं।
आज का कार्यक्रम स्तनपान सप्ताह पर आधारित महिला चौपाल का कार्यक्रम था।
कार्यक्रम के दौरान डॉ शालिनी, डॉ श्रद्धा, डॉ शीतल, डॉक्टर फरजाना,डॉ रंजीत आदि डॉक्टरों की टीम मौजूद रही,साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सीमा देवी, रश्मि, संतोष, कुसुम, ममता,अमरजीत, लक्ष्मी, अनीता, सरिता, यशोदा आदि तमाम आंगनबाड़ी कारकर्तियां मौजूद रही।