हाथियों के आतंक से लोग और किसान बेहद परेशान
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क और लच्छीवाला वन क्षेत्र से सटे दूधली क्षेत्र में हाथियों ने जहां किसानों की फसलों को तबाह और बर्बाद कर दिया है
डोईवाला से राजाराम जोशी : हाथियों के आतंक से परेशान दुधली क्षेत्र के किसान देहरादून में डीएफओ और पार्क प्रशासन का घेराव करने हुए रवाना।
डोईवाला क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवर के साथ हाथियों के आतंक से लोग और किसान बेहद परेशान हैं।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क और लच्छीवाला वन क्षेत्र से सटे दूधली क्षेत्र में हाथियों ने जहां किसानों की फसलों को तबाह और बर्बाद कर दिया है, तो वही घर के आसपास हाथी की दस्तक होने से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।
शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी हाथी और जंगली जानवरों के आतंक से निजात नहीं मिलने से नाराज तमाम किसान आज दुधली से किसान एकता मंच के बैनर तले देहरादून में प्रदर्शन करने को रवाना हुए।
किसान नेता दरबान बोरा और कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने कहा कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद शासन प्रशासन के लोग नींद से नहीं जाग रहे हैं, और लोग जंगली जानवरों के साथ ही हाथियों के द्वारा लगातार प्रभावित हो रहे हैं इसलिए आज मजबूर होकर देहरादून में डीएफओ कार्यालय और पार्क प्रशासन के ऑफिस में धरना प्रदर्शन कर हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग करेंगे।