उत्तराखंडदेहरादून

डोईवाला शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ पदाधिकारी ने छोड़ी एबीवीपी की सदस्यता

डोईवाला- (आशीष यादव ) – : शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय की कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप ने एबीवीपी को छोड़ एनएसयूआई का दामन थाम लिया। इंदु ने कहा एबीवीपी वर्षों से चुनाव तो जीत रही है पर छात्रों के अधिकारों के लिए वे संघर्षित नही होते वही इसके विपरीत एनएसयूआई के पक्ष में चुनाव परिणाम न आने के बावजूद वे छात्र छात्राओं के महाविद्यालय में संघर्षित दिखते है, इंदू ने ये भी कहा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में वर्तमान सरकार विफल रही है और इससे उनका संगठन से और भी मोह भंग हो गया और इसलिए वह एनएसयूआई का दामन थाम रही है।
एनएसयूआई इस जीत को संजीविनी से कम नही मान रही है,एनएसयूआई से जुड़े छात्रों का कहना है इंदु के आने से एनएसयूआई मजबूत होगी वही युवा कांग्रेस अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कई और ऐसे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके संपर्क में है जो एबीवीपी की नीतियों से परेशान है और भविष्य में वे भी एनएसयूआई के दामन थामेंगे।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर,वरिष्ठ छात्र नेता विवेक सैनी पूर्व एनएसयूआई प्रत्यासी हिमांशु , मनीषा , संध्या नेगी,मनप्रीत कौर छात्र नेता संजू ठाकुर, सौरभ बिष्ट, आरती पाल , राहुल , नमन , अमीषा रावत , अनुष्का रावत , राहुल आर्य, साहिल अली , सतनाम सिंह आदि छात्र छात्रा मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button