दुजियावाला बंगाली नाले में बहे 2 युवक, स्थानीय ग्रामीणों ने बचाई जान
राजाराम जोशी, संवाददाता रानीपोखरी। बड़कोट ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम दुजियावाला निकट शनि देव मंदिर के पास बीती शाम 5 बजे तेज मूसलाधार बारिश के कारण बंगाली नाले में पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया इस बीच अपनी बाइक से रानीपोखरी से दुजियावाला की ओर अपने काम से लौट रहे (1) सैफ अली उम्र 20 वर्ष मंगलौर, जिला हरिद्वार (2) मुरसलीन उम्र 28 वर्ष मंगलौर जिला हरिद्वार के रहने वाले दो युवक अपनी बाइक के साथ पानी के तेज बहाव में 60 मीटर दूर तक बह गये दोनों युवकों में सैफ अली के हाथ और पैरों में चोट लगी है, इस बीच रास्ते से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीण प्रितम भंडारी की नजर जब इन दोनों युवकों पर पड़ी तो उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों युवकों को सकुशल बचाया मुरसलीन ने बताया कि हमारी बाइक को क्षति पहुंची साथ ही एक बैग जिसमें कपड़े और पर्स जिसमें 12 हजार रुपये थे, वह पानी में बह गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय भारी बारिश के कारण इस नाले में पानी का जलस्तर काफी हद तक बढ़ा जाता जिससे हमारे स्कूली बच्चों को इस नाले को पार करने में असुविधा होती है, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग करी कि इस बंगाली नाले में पुलिया का निर्माण किया जाए।