डोईवाला (आशीष यादव):- उत्तराखंड में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से मौसम भले ही ठंडा हो, पर विधानसभा चुनाव रण शुरू होने से उत्तराखंड का सियासी मौसम गरम है। जहां अब चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं, तो वही सभी प्रत्याशी गांव-गांव जाकर क्षेत्रों में नुक्कड सभाए कर जनता से अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
तो वही आज कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने डोईवाला के सुदूर गांव में पहुंचकर जनता से वोट की अपील की। आज भारी बारिश में भी कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डोईवाला के सुदूर इलाकों बडकोट, डांडी, लिस्ट्रा बाद, घमंडपूर, रानीपोखरी आदि छेत्रों मे पहुंचे और जनता से अपने मतदान का सही उपयोग करने की अपील की।
चुनाव जीतने पर क्षेत्र की हर समस्या के समाधान का आश्वाशन दिया। बता दे भारी बारिश में भी गौरव सिंह को सुनने बड़ी संख्या मे लोग पहुँच रहे है। इस दौरान महेन्द्र भट्ट ( पुर्व प्रधान), पुष्पराज बहुगुणा, अनिल भट्ट, सुधीर रतूड़ी (ग्राम प्रधान), शकुन्तला देवी( पत्नी स्व० किशोरी लाल सकलानी पुर्व विधायक) मौजूद रहे