उत्तराखंड

ऋषिकेश: प्रेमचंद ने भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर धामी को दी बधाई एवं शुभकामनाएं 

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट | उत्तराखंड विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष व ऋषिकेश विधानसभा से चौथी बार के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर पुष्कर सिंह धामी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्री अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि लोकप्रिय जननेता पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा। युवा एवं ऊर्जावान धामी जी के परिश्रम से प्रदेश विकास और सुशासन के पथ पर आगे बढ़ेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में धामी जी पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button