उत्तराखंड

और झेलिए महंगाई की मार यहाँ इन्होने पहाड़ी रूट में बढ़ा दिया माल भाड़ाऔर झेलिए महंगाई की मार यहाँ इन्होने पहाड़ी रूट में बढ़ा दिया माल भाड़ा

And bear the cost of inflation, here they increased the freight in the hill route

डीजल की कीमत बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में नुकसान होता देख ट्रक संचालकों ने खुद ही भाड़े में ही इजाफा कर लिया है। हालांकि ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से भाड़ा वृद्धि की अभी आधिकारिक सूची जारी नहीं की है, लेकिन संचालकों ने पहाड़ के रूटों पर करीब 10 फीसदी तक भाड़ा बढ़ा लिया है।

जानकारी के मुताबिक विभिन्न रूटों पर सप्लाई देने वाले ट्रकों का भाड़ा 15 से 20 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ाया गया है। इधर, यूएसनगर जिले में संचालित फैक्ट्रियों से भी ट्रक संचालकों ने 10 से 15 फीसदी भाड़ा बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में पत्र भी सौंपा है। हालांकि कम्पनियों के प्रबंधन स्तर से फैसला होने के बाद ही यहां किराये में इजाफा हो पाएगा।

डीजल की कीमतें कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी हैं और विभिन्न टैक्स में भी इजाफा हुआ है। यूनियन द्वारा मालभाड़े पर फैसला आगामी बैठक में लिया जाएगा। राजकुमार नेगी अध्यक्ष, देवभूमि ट्रक ओनर्स यूनियन

Related Articles

Back to top button