उत्तराखंड

गढ़वाल क्षत्रिय समिति निकालेगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मोत्सव रैली

गढ़वाल / भगवान सिंह:  गढ़वाल क्षत्रिय समिति पौड़ी गढ़वाल की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह बिष्ट जी की अध्यक्षता में समिति के कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से 9 मई को सांय 4 बजे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को दिव्य और भव्य रुप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया ।

जिसके तहत लक्ष्मीनारायण मंदिर पौड़ी से बस अड्डा , धारा रोड , अपर बाजार , एजेंसी चौक व माल रोड होते हुए रैली निकाल कर समिति के कार्यालय पर महाराणा प्रताप के शौर्य गाथाओं पर सभा कर रैली का समापन किया जायेगा बैठक में सभी क्षत्रिय वीर नारियों व क्षत्रिय वीरों से कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की गई है बैठक में समिति के उपाध्यक्ष श्री केदार सिंह गुसाईं , सह सचिव श्रीमती अनीता रावत , उप सचिव श्री दिनेश सिंह बिष्ट , कोषाध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह नेगी , प्रचार मंत्री श्री भरत सिंह रावत , विधि सलाहकार श्री पूरन सिंह नेगी , श्रीयुत्त श्रीधर सिंह पंवार , श्री महेंद्र सिंह असवाल , श्री कुलदीप सिंह गुसाईं , श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , श्री बलवान सिंह रावत , श्री रघुवीर सिंह रावत , श्री ठाकुर सिंह रावत , श्री सोहन सिंह परमार व श्री पुष्कर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।बैठक का संचालन समिति के सचिव श्री मोहन सिंह रावत द्वारा किया गया ।
सादर दिनेश सिंह बिष्ट, उप सचिव गढ़वाल क्षत्रिय समिति पौड़ी गढ़वाल

Related Articles

Back to top button