उत्तराखंडपिथौरागढ़

‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी करेंगे टीकाकरण

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर टीकाकरण की योजना बना रहा है। ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी दूसरी और एहतियाती टीका लगाने से छूटे लोगों का टीकाकरण करेंगें। आगामी 10 जून से स्वास्थ्य विभाग की टीम टीका लगाने के लिए समस्त जनपद में घर-घर दस्तक देगी।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ मदन बोनाल ने बताया कि आगामी 10 जून से हर घर दस्तक अभियान के तहत एहतियाती टीका तथा वंचित लोंगों को कोविड का दूसरा टीका भी लगाया जायेगा। इसके साथ ही 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का रूटीन टीकाकरण भी कराया जायेगा। इस अभियान के तहत पूरे जनपद में आशा कार्यकत्रियों और ए०एन०एम० के माध्यम से शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ ही अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कोविड टीकाकरण का शत- प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचएस ह्यांकी ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के सम्बन्ध में समस्त ब्लाक चिकित्सा अधीक्षकों को शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण करवाने के निर्देश दे दिये गये है।

Related Articles

Back to top button