उत्तराखंड

बड़ी खबर: बच्चों से भरी बस में कैंटर ने मारी टक्कर, एक दर्जन घायल

Big news: Cantor hit a bus full of children, a dozen injured

रुद्रपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : किच्छा के सैंटपीटर स्कूल की बस को सितारगंज रोड पर बेकाबू कैंटर ने टक्कर मारकर दी। जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी,वहीं एक दर्जन के करीब बच्चे घायल हो गये। बस ग्रामीणों क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही।सभी घायलों को किच्छा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक किच्छा के सैंटपीटरसन स्कूल की बस संख्या यूके 06 PA 1031 मंगलवार को सुबह वरा क्षेत्र से बच्चों को लेकर लौट रही थे,बताते हैं कि तभी सिरसा क्षेत्र में रुकी हुई बस में तेज रफ्तार कैंटर संख्या यूपी 21CN 2666 ने पीछे से टक्कर मारी दी। आचनक कैंटर द्वारा टक्कर मारने से बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मंच गयी। राहगीरों ने बस में फंसे बच्चों को बहार निकालकर अस्पताल भिजवाया है।

हादसे में बस में बैठे रणवीर चौहान, सर्वजीत,किरन पाल,कुमारी सगुन, कृष्ण कुमार,मिहर गोयल समेत एक दर्जन बच्चे घायल हो गये,बस को टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुचा गरी है।

Related Articles

Back to top button