Uttarakhand: Major reshuffle in bureaucracy, transfer of 50 IAS-PCS officers
देहरादून। उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर। शासन ने 50 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैंं।
कई जिलों के जिला अधिकारी बदले हैं और कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। शासन में भी कई अधिकारियों के दायित्वों का फेरबदल किया गया है।
24 आईएएस अधिकारियों 22 पीसीएस अधिकारियों और चार सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में हुआ फेरबदल,
सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की दी गई नई जिम्मेदारी
सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव वित्त की मिली नई जिम्मेदारी
सचिव डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव ग्राम में विकास की दी गई नई जिम्मेदारी,
सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई।