हरेला पर्व पर विभिन्न स्थानो पर किया गया पौधा रोपण

Plantation done at various places on Harela festival
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : हरेला पर्व पर पर्यटन नगरी मसूरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में आज सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए साथ ही उनके रखरखाव के लिए भी स्कूल प्रबंधन द्वारा व्यवस्था की गई है ।

इस अवसर पर सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य जोजेफ एम जोजेफ ने कहा कि हरेला पर्व हमें अपने प्रकृति को सुरक्षित रखने का संदेश देता है और आज स्कूल के छात्रों द्वारा इस पर्व पर पौधे रोकने का जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके लिए स्कूल के छात्र और अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में वृक्षों की बहुत कमी है और ऐसे में हर व्यक्ति को वृक्ष लगाने चाहिए ताकि उसका रखरखाव भी करना चाहिए उन्होंने कहा कि आज लगातार वृक्षों का कटान किया जा रहा है जिस कारण प्रकृति अपना संतुलन खो बैठी है इसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पृथ्वी के संतुलन को बचाना होगा।
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए साथ ही सभी से आग्रह किया गया है कि वह भी अधिक से अधिक पौधे रोककर प्रकृति का संरक्षण करें।



