अल्मोड़ा
पंडित शिवराम जी द्वारा रचित काव्य संग्रह को जरूर पढ़ना चाहिए: CM
A must read collection of poems composed by Pandit Shivram ji: CM
A must read collection of poems composed by Pandit Shivram ji: CM
देहरादून/-Reporter rajat kumar
जौनसार बावर के पहले कभी पंडित शिवराम द्वारा रचित काव्य संग्रह रमणी जौनसार और उनके व्यक्तित्व पर केंद्रीय ग्रंथ जौनसार बावर के जननायक पंडित शिवराम का विमोचन कार्यक्रम देहरादून में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सांसद नरेश बंसल कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। इस दौरान पंडित शिव राम जी के काव्य संग्रह ऊपर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कभी हमारे प्रदेश की अमूल्य धरोहर हैं जिनके काव्यों से हमें कई तरह की बातें सीखने को मिलती है ।
उन्होंने आगे कहा कि हमें पंडित शिवराम जी द्वारा रचित काव्य संग्रह को जरूर पढ़ना चाहिए और इन कविताओं का स्मरण करना चाहिए।