घर से नाराज नाबालिग को पुलिस ने 4 घण्टे में बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
Police recovered the angry minor from the house in 4 hours and handed it over to the family
लालकुआ आज सुबह हल्दूचौड़ क्षेत्र के बमेटाबंगर ग्राम सभा निवासी कुमारी रिंकी पुत्री श्रीपाल सिंह उम्र 17 वर्ष, घर से किसी बात में नाराज होकर चली गई थी। जिसकी सूचना उसके परिजनों द्वारा हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर सूचना दी। तत्काल उपरोक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के दिशा निर्देश में एवं हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह के निर्देशन में गुमशुदा की तलाश हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस सेल की मदद से तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 घण्टे में कुमारी रिंकी को भोजीपुरा बरेली रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। इधर क्षेत्रवासियों के द्वारा मात्र 4 घंटे में नाबालिक को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपने को लेकर पुलिस की खुले दिल से प्रशंसा की गई।
वही पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह अधिकारी,कांस्टेबल प्रदीप पिलख्वाल, किशन नाथ मौजूद रहे।