उत्तराखंडस्वास्थ्य

तहसील डुण्डा अंतर्गत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 की मौत एक गंभीर घायल ।

बता दें कि तहसील डुण्डा अंतर्गत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान ब्रमखाल के पास एक वाहन  संख्या uk10A-0571 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 800 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुयी जिसमें 6 लोग सवार थे 05 की मौके पर ही मौत हुई तथा शेष एक गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मखाल लाया गया l

 

 

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जाँच अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या / वाहन का प्रकार सार्वजनिक अथवा निजी वाहन, दुघर्टना का कारण, वाहन में सवार व्यक्तियों की संख्या चालक/ परिचालक सहित, मृतक/ घायल व्यक्तियों का वास्तविक नाम व निवास स्थान आदि का सम्पूर्ण विवरण, घायल व्यक्तियों का विवरण – सामान्य अथवा गंभीर घायल मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के उत्तराधिकारियों का नाम व पता । परिवहन विभाग की तकनीकी रिपोर्ट । वाहन के अतिरिक्तकर , मोटरयान अधिनियम की धारा -6 के अर्न्तगत जमा के सम्बन्ध में । और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय । अपनी जाँच आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें l

 

 

Related Articles

Back to top button