मसूरी: जीओ ट्रीयू 5 जी सेवा का शुभारंभ
Mussoorie: Jio True 5G service launched
रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार मसूरी: जीओ ट्रीयू 5 जी सेवा का शुभारंभ : मसूरी प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी स्थित गांधी चौक में जीओ ट्रीयू 5 जी सेवा का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी वासियों को 5जी सेवा प्रारंभ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी
मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज देश आधुनिक तकनीकी की ओर तेजी से बढ़ रहा है उन्होंने कहा मसूरी में आज 5 जी की शुरूवात होने से मसूरी वासियों के साथ साथ मसूरी में लाखो करोड़ों की संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो परिकल्पना है डिजिटल इंडिया उसका मजबूती मिलेगी इसके अतिरिक्त मंत्री जोशी ने जीओ कंपनी के उत्तराखंड स्टेट के मार्केटिंग हैड को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में जहां नेटवर्क की समस्या है वहां पर नेटवर्क की व्यवस्था का सुधारीकरण का आग्रह किया।
वही जीओ नेटवर्क उत्तराखंड के उपाध्यक्ष गौरव आनंद ने कहा कि मसूरी वासियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा इससे 5 जी नेटवर्क के साथ ही 4 जी को भी लाभ मिलेगा और जो भी पर्यटक यहां आयेगा उनको हाईस्पीट नेटवर्क का लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि यह सेवायें अभी एक जीवी पीएस की स्पीट तक निःशुल्क दे रहे हैं।