उत्तरकाशी से अनिल रावत :पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड, देहरादून महोदया एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के आदेश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी बड़कोट की अध्यक्षता में स्टेशन प्रभारी सूरत सिंह चौहान के द्वारा फायर स्टेशन बड़कोट में मौजूद सभी कर्मचारियों को फालीन कर शहीद हुए फायर सर्विस कर्मचारियों का नाम पढ़ कर 2 मिनट का मौन धारण कर ,श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्प अर्पित किए गए।
तत्पश्चात् 14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए वर्ष 2023 की अग्निशमन सेवा सप्ताह की थीम राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता के अंतर्गत उप जिलाधिकारी बड़कोट के द्वारा अग्निशमन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर प्रचार-प्रसार करने हेतु बड़कोट शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।