हरिद्वार पुलिस के 5 जवानों एसआई पद पदोन्नत, हाशिम अब्बास ने बढ़ाया मान
हरिद्वार पुलिस के पांच जवान बने दरोगा-जनपद के साथ प्रदेश का हाशिम अब्बास ने बढाया मान
यूके एस एससी की सब इंस्पेक्टर रैंकर 2021 की परीक्षा में जनपद हरिद्वार से प्रथम स्थान उत्तराखंड से दसवां स्थान लोकल इंटेलिजेंस यूनिट में चौथा स्थान उत्तराखंड में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा कंधों पर स्टार लगाकर सम्मानित किया गया.
हरिद्वार पुलिस के पांच जवान बने दरोगा-जनपद के साथ प्रदेश का हाशिम अब्बास ने बढाया मान
रूड़की। पुलिस रैंकर परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर हरिद्वार पुलिस के 5 जवानों को एसआई पद पर पद्दोनति मिलने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने मिठाई खिला कर कंधे पर स्टार पहनाकर प्रमोशन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
एसएसपी ने कहा कि उन्हें आशा है कि सब इंस्पेक्टर बनने पर सभी पुलिस कर्मी पद की गरिमा कायम रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन भली भांति करते रहेंगे। प्रमोशन पाने वाले जवानों में एसआई, देवी प्रसाद उपरेती,मोहम्मद हाशिम,राकेश डिमरी,जय सिंह राणा और वीरपाल सिंह नेगी के नाम शामिल हैं।
मोहम्मद हाशिम का रुड़की से खास वास्ता रहा हैं नगर में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) में कार्यरत व सिविल लाइन कोतवाली में सिपाही के पद पर रहते हुए हाशिम अब्बास ने यूकेएसएससी सब इंस्पेक्टर रेंकर 2021 की परीक्षा में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
हाशिम अब्बास ने उपनिरीक्षक रेंकर की इस परीक्षा में उत्तराखण्ड में दसवां तथा हरिद्वार जनपद में प्रथम तथा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। पढाई के प्रति भारी रूझान व कुछ कर गुजरने की चाह में हाशिम अब्बास ने प्रेरणा के तहत उक्त परीक्षा में भाग लिया तथा रात दिन परीक्षा की तैयारी करते हुए गौरवशाली स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि रूडकी नगर में कार्यरत रहते हुए हाशिम अब्बास ने हमेंशा अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी है।तथा रात दिन कर्तव्य पालन करते हुए जनता की सेवा में लगे रहे यही कारण है कि नगर में चारों तरफ उनके चाहने वालों की कमी नही है। उनकी सफलता की सूचना पाकर नगर के हर वर्ग ने उन्हें बधाई दी है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके वालिद मौ. हनीफ निवासी डाक पत्थर का सपना था कि मेरे कंधे पर मेरी वर्दी में स्टार शोभा बढायें। यही उनकी तमन्ना थी यही उनका सपना था। मैंने भी अपनी जिंदगी का मकसद उनके सपने को पूरा करना बना लिया था।
आज मेरे छोटे बडे यार दोस्त रिश्तेदार सबके आशीर्वाद से मैंने यह मुकाम पा लिया है इसमें सभी का योगदान सभी का प्यार दुआयें मेरे साथ थी। मेरे विभागीय दोस्तों अधिकारियों ने भी मेरे सपने को पूरा करने में मेरा हर तरह से साथ दिया मैं उन सबका भारी शुक्रगुजार हूं।
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने आज सोमवार की सुबह को हाशिम अब्बास को इस उपलब्धि के लिये सम्मानित किया। इस मौके पर कप्तान साहब ने कहा कि बुलंद हौसला, सच्ची श्रद्धा आगे बढने की लगन, चाहे गरीब हो, फिर भी वह अपने मुकाम को पा सकता है। उन्होंने कहा कि बडे हर्ष की बात है कि हाशिम अब्बास ने यह परीक्षा बहुत अच्छी तरह से पास कर प्रदेश व जनपद का मान बढाया है।