उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

देहरादून : मन की बात 100वें संस्करण की महानगर के सभी मोर्चाें की बैठक आहुत

देहरादून : मन की बात 100वें संस्करण की महानगर के सभी मोर्चाें की बैठक आहुत

देहरादून : मन की बात 100वें संस्करण की महानगर के सभी मोर्चाें की बैठक आहुत

देहरादून : आज भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय देहरादून में मन की बात हेतु 100वें संस्करण की महानगर के सभी मोर्चाें की बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने की।

अध्यक्ष नें अपने मोर्चों समस्त कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुये कहा की प्रत्येक बूथों पर प्रभात फेरी का आयोजन व स्कूल कॉलेजों व सरकारी संस्थाओं मंन्दिर, गुरूद्वारों एवं सामाजिक संस्थाओं, हाऊसिंग सोसाईटी, कालोनीयों में संम्पर्क होना चाहिये ताकि प्रत्येक व्यक्ति माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना जा सके।

यह हमारे पार्टी एवं संगठन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है तथा आगामी 30 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यकर्म महानगर में प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक शक्तिकेन्द्रों पर ऐतिहासिक कार्यक्रम होना चाहिए।

बैठक में आये हुए मुख्य अतिथि मा. प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जी नें अपने वक्तव्य में कहा है कि हम उस देश के नागरिक है जिसके प्रधानमंत्री. मोदी के मन की बात का कार्यक्रम आज पूरा विश्व देखता है तथा यह कार्यक्रम गिनीज बुक रिकॉर्ड में भी इस बार अंकित होने जा रहा है यह हमारे देश के लिये गर्व की बात है।

मोदी ने बिना भेद भाव के सभी जाति वर्ग विशेष के लिये कार्य कर रहे हैं, हमें भी उसी प्रकार उनका पूर्ण सहयोग करना चाहिये। किसी भी कार्यक्रम को करनें के लिये कार्यक्रम की पूर्व योजना से पूर्ण योजना तक बनानी चाहिये तभी महानगर के 919 बूथों पर यह कार्यक्रम सफल हो पायेगा। 60 और 40 प्रतिशत का रेशो ले करके इस कार्यक्रम की योजना रचना बनानी है।

60 प्रतिशत अन्य व 40 प्रतिशत पार्टी के कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी चाहे निमंत्रण पत्र देना हो, प्रभात फेरी करनी हो, डारे टू डोर जाना हो, बैनर होल्डींग दीवाल लेखन करना हो, इसकी पूर्ण योजना बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाना है।

इस कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री विजेन्द्र थपलियाल द्वारा किया गया। जिसमें में की मन की बात राजपुर विधानसभा के प्रभारी उमा नरेश तिवारी, धर्मपुर विधानसभा संदीप मुखर्जी, रायपुर विधानसभा विमल उनियाल, कैन्ट विधानसभा गोविन्द मोहन व कार्यक्रम में महानगर पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ढिल्लों, रतन सिंह चौहान, सुनील शर्मा, संतोष सेमवाल, संध्या थापा, महानगर मंत्री राजेश काम्बोज, देवेन्द्र पाल मोन्टी, संकेत नौटियाल, महानगर कोषाध्यक्ष मोहित शर्मा, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, आरनोल्ड, विपिन खण्डूरी, सूरज चंन्द, मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट, महिला मोर्चा अर्चना बागडी, ओबीसी मोर्चा, राकेश आर्य, अल्पसंख्यक मोर्चा यासमीन आलम खान, अनुसूचित मोर्चा विशाल कुमार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा बलदेव नेगी, किसान मोर्चा प्रदीप दुग्गल आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button