उत्तराखंड

गुप्तकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के एक दिन पहले गुप्तकाशी पहुंचे। मंगलवार को सीएम बाबा केदार के दर्शनों के साथ ही पूर्जा अर्चना में प्रतिभाग करेंगे। आज उन्होंने गुप्तकाशी में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर के कपाट कल मंगलवार को खुलेंगे। इससे एक दिन पहले सोमवार शाम मुख्यमंत्री गुप्तकाशी पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधियों, आमजन और श्रद्धालुओं ने सीएम का स्वागत किया। धामी ने सभी से यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। श्रद्धालुओं को सुगमता से देवदर्शन हों, इसकी व्यवस्थाएं की गई हैं। उम्मीद जताई के इस साल चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी।

Related Articles

Back to top button